उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रधानमंत्री की अपील पर अब महाकुंभ मेला समाप्त हक चुका है। लेकिन पिछले 10 दिनों में जिले में कई लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इस बीच 5909 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आयी है। संक्रमित लोगों में कुम्भ में शामिल हो रखे साधु संत, श्रद्धालु और कई पुलिसकर्मी भी शामिल है। इतना ही नहीं जो पत्रकार पत्रकारिका के लिये कुम्भ मेले में गये थे उनमें से भी कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कुम्भ में जितने भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, उनमें से 14 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जो पत्रकार हरिद्वार गये हुए थे उन्होंने भी वापस आकर अपना कोरोना टेस्ट करवाया। जिन पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उन्होंने उन साथियों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है जो पत्रकारों के संपर्क में आये थे। कोरोना संक्रमित पत्रकारों में इंडिया वॉयस के पत्रकार अभय कैंत्यूरा और एएनआई टीवी के पत्रकार अफजाल शामिल है।
हरिद्वार में 11 से 14 अप्रैल के बीच 49 लाख से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों से कई श्रद्धालु आये थे। इन सभी राज्यों में कोरोना सबसे ज्यादा फैल रखा है। अब हरिद्वार में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है।
वहीं प्रदेश की राजधानी देहरादून से खबर आ रही है कि कुछ सैम्पलों में म्युटेंट वायरस की पुष्टि हुई है। अगर यह सच साबित हुआ तो राज्य के लिये यह खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि म्युटेन्ट वायरस कोरोना के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है।