एक दिन में कोरोना से 34 लोगो की मौत 4807 लोग कोरोना पॉजिटिव , उत्तराखंड में टूटे आज सारे रिकॉर्ड…

0
Coronavirus latest update in Uttarakhand

कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से अपना कहर बरसा रही है। रोजाना नए मामले आ रहे है और रोजाना कुछ लोगो की जिंदगी खत्म हो रही है। उत्तराखंड की बात करे तो यहां आज कोरोना के करीब 4807 नए मामले सामने आए है। और पिछले 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हो चुकी है।पूरे उत्तराखंड में 106 इलाके सीज हुए है। लेकिन कोरोना का कहर फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहा है इससे पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मच चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट की बात करे तो आज देहरादून से 1876, नैनीताल से 818,हरिद्वार से 786,उधम सिंह नगर से 602,पौड़ी गढ़वाल जिले से 217,टिहरी गढ़वाल से 185,अल्मोड़ा जिले से 99,उत्तरकाशी जिले से 75,चमोली जिले से 61,रुद्रप्रयाग जिले से 52, पिथौरागढ़ जिले से 18, चंपावत जिले से 10, और बागेश्वर से 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।

वहीं देहरादून में 7(मिलिट्री अस्पताल में2,श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में 3,हिमालयन अस्पताल में 2), रुड़की में 2(मिलिट्री अस्पताल),हल्द्वानी में 14(डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में 13,नीलकंठ हॉस्पिटल में 1), नैनीताल में 3(विवेकानंद अस्पताल),रुद्रपुर में 3 (मेडिसिटी अस्पताल),ऋषिकेश में 3 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। साथ ही हरिद्वार मेट्रो अस्पताल में 1,उजाला अस्पताल काशीपुर में भी 1,इस एनर्जी अस्पताल देहरादून में और कैलाश अस्पताल देहरादून में 1 मरीज की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here