उधमसिंह नगर: पति-पत्नी मिलकर करते थे बाइक चोरी, इस बॉलीवुड फिल्म से हुए थे प्रभवित….

0
Bike theif husband wife nickname bunty babli arrested in udham singh nagar

सिनेमा लोगो की असल जिंदगी में भी काफी प्रभाव डालता है। ऐसे ही सिनेमा से प्रभावित होकर उधम सिंह नगर में पति-पत्नी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने बंटी बबली फ़िल्म देखी जिसके बाद उन्होंने फिल्म से प्रभावित होकर चोरी करनी शुरू कर दी। मामला उधमसिंह नगर के सितारगंज का है। जहां बाइक चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक दंपती (पति-पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ से पुलिस को पता चला कि यह दोनों बाइक चोरी करने के बाद उसका नंबर प्लेट नष्ट कर देते थे। फिर दोनों आरोपी चोरी की हुई बाइकों को नेपाल में बेच दिया करते थे। आरोपी पति पत्नी का नाम सूरज चंद और पूजा चंद है। गिरफ्तार होने के बाद पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक साथ मिलकर शादी के बाद बंटी और बबली फ़िल्म देखी थी। वहीं से उन्हें चोरी करने का विचार आया। लेकिन कब तक वे ऐसे ही चोरी करते रहते। एक न एक दिन उन्हें पुलिस पकड़ ही लेती और ऐसा ही हुआ।

दरअसल 14 अप्रैल को उन्होंने करतारपुर रोड से एक युवक की बाइक चोरी की। इसके बाद उन्होंने रम्पुरा चौकी से भी एक और बाइक चोरी की। खबर सुनते ही इस बार पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ने की ठान ली। चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस ने एक टीम का गठन किया। जिन स्थानों से बाइक चोरी हुई थी पुलिस ने उस जगह की सीसीटीवी फूटेज निकाली। फुटेज में पुलिस ने एक युवक और युवती को मिलकर बाइक चोरी करते हुए देखा।

दोनों आरोपियों की पहचान करने के बाद पुलिस सोमवार को नकुलिया गाँव पहुंची। वहां से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने दोनों बाइकों के नंबर प्लेट नष्ट कर दिये थे। वे बाइकों को नेपाल में बेचने की तैयारी में थे। पुलिस दोनों आरोपियों में खिलाफ अब कानूनी कार्यवाही करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here