इस अस्पताल में बची है सिर्फ 2 घण्टों की ऑक्सीजन, समय पर ऑक्सीजन नहीं मिला तो मरीज मर जाएंगे…

0
Oxygen crisis in delhi hospital doctor says patients will die

कोरोना से देश की राजधानी दिल्ली में हालात इतने खराब हो गये हैं कि अब राजधानी के कई अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गयी है। दिल्ली के शांति मुकंद अस्पताल के सीईओ सुनील सागर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत करते समय बताया कि उनके अस्पताल में अब सिर्फ 2 घँटे का ही ऑक्सीजन बचा हुआ है। उन्होंने रोते हुए कहा ऑक्सीजन की कमी से मरीज मर जायेंगे।

सुनील सागर ने कहा कि “हमारे लास बस थोड़ी सी ही ऑक्सीजन बची हुई है। हमने डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि जिन मरीजों को डिसचार्ज किया जा सकता है उन्हें जल्द से जल्द डिसचार्ज करें। हमारे पास जितने भी सिलिंडर बचे हैं, उन्हें ICU बेड में रखने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास ज्यादा से ज्यादा सिर्फ दो घण्टों का ही ऑक्सीजन बचा हुआ है।”

उत्तराखंड बड़ी खबर: कोरोना का कहर, जिला अस्पताल में 12 डॉक्टरों समेत 37 चिकित्सा कर्मी हुए पॉजिटिव….

उन्होंने यह भी कहा कि “हमारे पास 110 मरीज ऐसे हैं जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। इनमें से 85 मरीज तो ऐसे हैं जिन्हें हर मिनट 5 लीटर से भी अधिक ऑक्सीजन की जरूरत होती है। जबकि 12 मरीज तो वेंटिलेटर पर है। हमारे अस्पताल कुछ कैंसर के मरीज है, कुल दिल के रोगी भी हैं। हम डॉक्टरों का फर्ज है कि हम मरीज को नई जिंदगी दें। लेकिन ऑक्सीजन की कमी से वे मार जाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here