उत्‍तराखंड में अभी फिलहाल कोई लाकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन सख्ती बरतेगी सरकार..2 मिनट में पड़िए पूरी ख़बर..

0
In uttrakhand, there will be no lockdown at the moment

राज्य उत्तराखंड में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है। सरकार द्वारा राज्य में शाम 7 भजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं सरकार पूरी तरह से कोरोना से बचाव के लिए नए निर्देश जारी कर रही है। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार अभी प्रदेश में लाकडाउन के लिए सहमत नही हैं। वहीं आपको बता दें की, इस संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का सरकार कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेगी। और इस मामले पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की अनौपचारिक बैठक में इस पर सहमति बनी।वहीं बैठक में यह भी तय किया गया कि, राज्य में भीड़भाड़ रोकने के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी जाए, और इसके अलावा विवाह समारोहों में शामिल होने के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों की संख्या 50 रखने का निर्णय लिया गया।

वहीं सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है, आपको बता दें की, गुरुवार को कोरोना के बढ़़ते मामलों को देखते हुए बुलाई गई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी गई थी, और उसके बाद तय किया गया कि मंत्री परिषद की अनौपचारिक बैठक कर कोरोना संकमण की स्थिति पर विमर्श किया जाए। और इससे पहले ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विशेषज्ञों के साथ कोरोना संक्रमण से निबटने के उपायों पर विमर्श किया। वहीं इस महामारी को देखते हुए चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने, ये सुझाव दिया कि राज्य में हालात पर नियंत्रण रखने के लिए कम से कम 10 दिन कोरोना कफ्र्यू लगाया जाना चाहिए।

और फिर उसके बाद शाम को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में हुई मंत्री परिषद की अनौपचारिक बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति पर मंथन करने के बाद सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार, तय किया कि फिलहाल सरकार लाकडाउन नहीं करेगी और कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित होगा। वहीं इसके अलावा उन्होंने बताया कि, बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि राज्य में भीड़भाड़ न होने पाए।

वहीं इसके अलावा, यह भी तय किया गया कि विवाह समारोहों में अधिकतम 50 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डा.हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, गणेश जोशी, यतीश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल, राज्यमंत्री डा.धन सिंह रावत उपस्थित रहे। वहीं सरकार द्वारा जल्द ही आदेश दिए जायेंगे। इसलिए हमरी आपसे अपील है की, इस महामारी से बचे।घर पर रहे, बिना काम के बाहर न जाएं। और सबसे जरूरी मास्क और दो गज दूरी का पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here