दुखद: यहां चलती कार पर गिर गया पत्थर, दो चचेरे भाई की मौत… पत्नियां अस्पताल में भर्ती…

0
In himachal pradesh shimla big stone fallen into car two died while two are injured
फोटो: news4himalayans.com

न्यूजशिमला : हिमाचल प्रदेश शिमला स्थित चौपाल उपमंडल में एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की, दोनो मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे हुआ।बताया जा रहा है की, ये घटना तब हुई जब ये लोग देहा से शादी समारोह से घर को वापस जा रहे थे।

वहीं, पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उपमंडल की तहसील कुपवी में कुपवी-देईया मार्ग पर धोताली पर हुआ, जहां एक आल्टो कार पर एक बड़ा पत्थर गिरने से उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई , गाड़ी के कुल 4 लोग सवार थे, जिनमें से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दो महिलाएं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल कुपवी भेजा पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की, मृतकों में दोनों व्यक्ति चचेरे भाई हैं, जिनकी पहचान प्रकाश चंद शर्मा (50) पुत्र सही राम, सुनील कुमार शर्मा (43) पुत्र संतराम तथा , गांव सनत, डाकघर भालू, तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई है। इन दोनों मृतकों की पत्नियां सुमन पत्नी सुनील और गुलाबी देवी पत्नी प्रकाश शामिल हैं।

बताया जा रहा है की, ये घटना तब हुई जब ये लोग देहा से शादी समारोह से घर को वापस जा रहे थे। वहीं कार्यकारी डीएसपी चौपाल कुलविन्द्र सिंह सैनी द्वारा इस मामले की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here