दुखद खबर: यहां 3 दिन तक अस्पताल में पड़ा रहा कोरोना मरीज का शव,फिर फौजी भाई ने कराया अंतिम संस्कार…

0
In uttrakhand rudrapur body of corona infected lying in hospital for 3 days

रुद्रपुर: कोरोना वायरस से सभी लोग डर हुए हैं, कोरोना की दूसरी लहर ने सबको ही डरा के रखा हुआ है। वहीं, लोग कैसी की मदद भी नही कर पा रहे हैं। वहीं देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिन्हे देख कर सब हैरान हैं। वहीं एक मामला रुद्रपुर में सामने आया है, जहां हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में मौत के बात कोरोना संक्रमित का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था, उनके अपनो के इंतजार में दो दिन तक शव में अस्पताल में पड़ा हुआ है। वहीं शव से दुर्गंध आने लगी। फिर दो दिन बाद उसका फौजी भाई पहुंचा तब जाकर अंतिम संस्कार हो पाया।

ये मामला वार्ड नंबर चार भदईपुरा निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता था। वहीं पोस्मार्टम वाले वार्ड बॉय ने बताया की कुछ सालों पहले इसके और इसकी पत्नी के बीच अनबन होने के कारण उनकी पत्नी उसे छोड़ कर चले गई थी। जिसके बाद वो अकेला ही मकान में रहता है। वहीं 5 दिन पहले उसने दबियात खराब होने पर 108 पर कॉल की थी, उसके बाद 108 कर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां जांच में पता चला की वो कोरोना पॉजिटिव है। और शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उसके बाद उसके शव को पोस्मार्टम हाउस में रखा गया। बताया जा रहा है की, परिजनों के इंतजार में शव PPE किट में पड़ा रहा। दो दिन से शव पर से दुगंध आने लगी। फिर तीसरे दिन जाके उसका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उसके भाई ने उसका अंतिम संस्कार किया। बताया जा रहा है की, मृतक का भाई बरेली आर्मी कैंप में तैनात हैं। मृतक के पॉकेट में मिले एक नंबर से उसके भाई से संपर्क हो पाया था। और फिर उसके भाई ने आकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

Also Read This:BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर आई भर्ती..पड़े पूरी जानकारी..

Also Read This:दुखद: सेना की गाड़ी के नीचे आने से शादी में जा रही लड़की की दर्दनाक मौत..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here