अल्मोड़ा में अजब गजब: कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने ऑनलाइन की शादी, नेगेटिव होने के बाद ले गया दुल्हन अपनी..

0
Almora corona positive groom married online and took bride after coming negative
फोटो: खबर उत्तराखंड डॉट कॉम

अल्मोड़ा: कोरोना में कई तरह के खबर सुनने को मिल रही है, बहुत से लोग अपनी शादी टाल रहे हैं। इसी ही एक मामला अल्मोड़ा के जेंती से सामने आया है जहां, नौ दिन पहले अल्मोड़ा के रहने वालें उमेश सिंह गोमती नगर लखनऊ में रहते हैं। उनकी शादी के कुछ दिन पहले ही वो कोरोना पॉजिटिव हो गए। उसके बाद उनके परिजनों ने शादी का मूहर्त नही टालने का फैसला लिया और शादी उसी दिन ऑनलाइन करने का निर्णय लिया।

लखनऊ से 24 अप्रैल को बारात कांडे गांव आनी थी। दूल्हा उमेश और उनके परिवार के लोग पॉजिटिव हो गए। उसके बाद उन दोनो ने ऑनलाइन शादी का फैसला लिया। लेकिन रीति रिवाज के अनुसार सात फेरे लेने तक कोई भी शादी पूरी नहीं मानी जाती है। उमेश को अपने रीति रिवाज और परंपराओं को निभाना था।

इसके बाद दूल्हा उमेश अपना क्वारेंटाइन खत्म होने के बाद अपने कुछ रिश्तेदारों को लेकर शनिवार शाम को जैंती पहुंचा और वहां होटल में रुक गया। उसके बाद वहां से बारात लेकर गया और अपनी शादी रीति रिवाजों से की। गांव के कई लोग उनकी शादी को देखने आए थे। इनकी शादी की गांव से लेकर लखनऊ में खूब चर्चाएं हुई।

ALSO READ THIS:रिटायर्ड फौजी की कोरोना से मौत, कंधा देने के लिए तक कोई नही मिला..

ALSO READ THIS:उत्तराखंड के इन 5 जिलों में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना..मौत भी होने लगी ज्यादा….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here