- केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को अपने अपने राज्य भेजने की दी मंजूरी
- लोगो को इसके लिए नोडल ऑफिसर के पास ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा
- नोडल ऑफिसर राज्य सरकार को लोगो को वापस लाने के लिए सूचित करेगी
लॉकडाउन के कारण जो लोग अपने घर से दूर है उनके लिए अच्छी खबर आई है, केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों या शहरों से स्टूडेंट्स, मजदूरों, आम लोगो या श्रद्धालुओं को वापस लाने को कहा है, केंद्र सरकार ने इस संबंध में राज्य सरकारों को आदेश जारी किया है कि
“जो लोग घरों से दूर है उनको अपने घर तक जाने की परमिशन दी जानी चाहिए क्योंकि अब कोरोना का डबलिंग रेट 3 दिन से बढ़कर 10 दिन तक पहुंच गया है और पिछले 3 दिनों से डबलिंग रेट 11.5% हो चुका है इसलिए अब सरकार ने बहुत जरूरी होने पर मूवमेंट की परमिशन देने का फैसला किया है हालांकि राज्य सरकारों को ये निर्देश जारी किया गया है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन्स का पूरा ख्याल रखें।”
अब सवाल यह है कि लोग अपने घरों में वापस जाने के लिए कहाँ एप्लाई करें? इसका जवाब भी जान लीजिए-
1) केंद्र ने सरकारों से कहा है कि वो अपने यहां नोडल ऑफिसर नियुक्त करें जिनके पास लोग एप्लाई कर सकें
2) फिर वो ऑफिसर दूसरे राज्यों के नोडल ऑफिसर से बात करके परमिशन दे सकते हैं
अगर कोई व्यक्ति अपने ही राज्य के किसी दूसरे राज्य में फंसा है तो ऐसे लोगो के लिए हर जिले में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त होगा।
जैसे कोई पुणे का व्यक्ति लखनऊ में फंसा है तो उसे लखनऊ के नोडल ऑफिसर के पास ऑनलाइन एप्लाई करनी होगी फिर लखनऊ का नोडल ऑफिसर पुणे के नोडल ऑफिसर को इसकी जानकारी देगा और फिर उस व्यक्ति को ले जाया जाएगा।