हरिद्वार:इस कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पूरे देश में दहेशात का माहौल है। रोजाना बहुत से लोग अपना दम तोड रहे है। श्मशानों की बुरी हालत बनी हुई है। श्मशान में शवो को जलाने के लिए लाइन लगाने की नौबत आ रही है। ऐसे में बहुत से लोग शवों को जल्दी जल्दी में ही जला रहे है।इसी मामले में हरिद्वार से एक वीडियो वायरल हुई है।जिसमे नमामि गंगे चंडी घाट के श्मशान घाट में शवों के दाह संस्कार को करने में लापरवाही बरती हुई देखी जा रही है।यह वीडियो देखते ही देखते बहुत वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कर्मचारी शवों को अधजला छोड़ रहे है।जिसके बाद वहां कुत्ते आकर शवों के अंगों को उठा ले जा रहे है।
यह वीडियो देहरादून से हरिद्वार पहुंची एक महिला ने बनाया है।महिला माता राजराजेश्वरी का कहना है कि कर्मचारी तब तक ही शवों को जलाते है जब तक उनके परिजन वहां मौजूद रहते है। उनके जाते ही वे लोग शवों को अधजला ही छोड़ देते है,जिसके बाद शिकारी कुत्ते आकर शवों के अंगों को अपने शिकार के लिए ले जाते है।
वीडियो में साफ तौर पर नजर आया है कि कर्मचारी शव के बिना पूरे जले ही वहां से जा चुके है और वहां कुछ कुत्ते उस शव को नोच रहे है। वहीं जब चंडी घाट श्मशान की समिति से इस मामले में सवाल पूछे गए तो उन्होंने अपनी गलती छिपाकर कहा कि वे लोग शव को सही से जलाते है,और उनके द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरती जाती है।
ALSO READ THIS:क्या भुवन को लड़की ने मिलने के लिए बुलाया था? आखिर भुवन क्यों गया था लड़की के गांव? सुनिए उसके 2 दोस्तो का इंटरव्यू…
ALSO READ THIS:बड़ी खबर: CRPF ने बदला अपना ड्रेस कोड, सिपाही से लेकर अफसर तक सभी पहनेंगे एक ही ड्रेस, जानिए आगे