देश में कोरोना के हर रोज डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। देश के प्रत्येक राज्य को कोरोना ने जकड़ रखा है। उत्तराखंड में भी कोरोना से हालात बेहद खराब है। यहां हर रोज पिछले दिन के मुकाबले और ज्यादा कोरोना मरीज संक्रमित मिल रहे हैं। सोमवार को भी यहाँ 5403 नये मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जबकि इसी दौरान 128 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी। मृतकों में एक ढाई महीने की मासूम बच्ची भी शामिल है।
थराली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया कि ढाई माह के मासूम को काफी गंभीर हालत में उसके परिजन अस्पताल लाये थे। मासूम का एंटीजन टेस्ट किया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। रिपोर्ट आने के कुछ देर बाद ही मासूम ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में ही उसकी मौत हो गयी।
मासूम की कोरोना रिपोर्ट आने के तुरंत बाद उसके परिजनों का भी कोरोना टेस्ट हुआ। बच्ची की दादी भी कोरोना संक्रमित पायी गयी। हालांकि उसके दादा और माँ की रिपोर्ट नेगेटिव निकली। इसके बावजूद एक बार फिर मासूम के परिजनों का आईटीपीसीआर टेस्टिंग की गई। फिलहाल जब तक रस्पोर्ट नहीं आती तब तक मासूम बच्ची के परिजनों को होम क्वारन्टीन में रखा गया है
ALSO READ THIS:मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज ने 572 पदों पर निकली भर्ती, कोई भी कर सकता है आवेदन, आवेदन की आकिरी तारीक 27 मई..
ALSO READ THIS:शर्मनाक: यहां अधजले शवों के अवदेषों को खा रहे है कुत्ते…