देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना लगातार अपना पैर पसार रहा है। दिन प्रति दिन यहां भी स्थिति बिगड़ती ही जा रही है। वहीं पूरे देश के साथ उत्तराखंड में भी बेड्स एवं ऑक्सीजन की कमी है। आपको बता दें की सरकार ने दावा किया है की प्रदेश में हालत दुरुस्त हैं लेकिन एक ऐसा वाक्य सामने आया है जहां अब जनता को अब सरकार पर भरोसा नहीं रहा बल्कि सोनू सूद पर भरोसा हो गया है।
आपको बता दें की, देहरादून की एक गर्भवती महिला ने सोनू सूद से मदद मांगी थी। जिसके बाद सोनू सूद ने देहरादून में न रहकर भी उनकी मदद करी। दरअसल महिला ने सोनू सूद को ट्वीट करके बताया था की उसे ऑक्सीजन बेड्स और गायनोकोलोजिस्ट की जरूरत है, जिसके बाद सोनू सूद ने तुरंत महिला को बेड और डॉक्टर भी भिजवाई।
उसके बाद महिला ने सोनू सूद का ध्यान्यवाद किया। सोनू सूद पिछले वर्ष लॉकडाउन से लोगों की मदद कर रहे हैं। उनका सहारा बन रहे हैं। आज उन्होंने फिर से साबित कर दिया है। सच में लोग सरकार पर नही बल्कि सोनू सूद पर ही भरोसा कर रही है। वहीं सोनू सूद ने महिला की मदद कर अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा की ‘it’s done
It's done ✅ @AbyRao007 @SoodFoundation https://t.co/R8AIt1Ciep
— sonu sood (@SonuSood) May 2, 2021
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ढाई महीने की मासूम की मौत, परिजन भी निकले कोरोना संक्रमित….
ALSO READ THIS:अल्मोड़ा: कुछ महीने पहले हुई थी महिला की शादी, और अब जंगल में मिला महिला का जला शव…