देहरादून में लोग सड़कों पर बिना वजह घूम रहे हैं और कोई बिना डरे घूम रहा है, और जब पुलिस रोक रही है तो उन्हें जख्मी कर रहे हैं। आपको बता दें की, देहरादून में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिस में आपको दिख रहा होगा की, जोगीवाला पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल संदीप उस समय बाल-बाल बच गए जब वो चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार ने उन्हें जोर दार टक्कर मार दी। जोगीवाला पुलिस चौकी में तैनात संदीप, वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने एक स्कूटी को अपनी ओर आते देखा, फिर स्कूटी सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, और जब कांस्टेबल संदीप ने जब हाथ देकर उसे रोकने की कोशिश की तो स्कूटी सवार ने संदीप को टक्कर मार दी। टक्कर से कांस्टेबल सड़क पर गिर गए। फिर उसके बाद आसपास चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों की तत्परता से कांस्टेबल की जान बचा ली गई। वहीं, अब कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और उनकी स्कूटी सीज कर दी गई। आप नीचे दिए गए वीडियो में पूरी घटना देख सकते हैं।
#Dehradun के जोगीवाला में कांस्टेबल बिना हेलमेट सवार युवकों को रोकने गया, तो उन्होंने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से कांस्टेबल सड़क पर गिर गया। गनीमत रही की उसकी जान बच गई। आसपास चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने कांस्टेबल को उठाया और स्कूटी सीज दी है। @JagranNews @uttarakhandcops pic.twitter.com/JHgpY3EEBJ
— amit singh (@Join_AmitSingh) May 5, 2021
ALSO READ THIS:शहीद नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..अचानक इस कारण हुए शहीद..
ALSO READ THIS:दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…
ALSO READ THIS:चौराहे पर गेम खेल रहे थे 3 पुलिसकर्मी ..तुरंत तीनों पुलिस के जवानों को किया सस्पेंड