उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में खटीमा क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ मिलकर खुदकुशी कर ली। महिला पति के शराब की लत से परेशान थी। दोनों बेटियों के साथ नहर में कूदकर महिला ने खुदकुशी कर ली। महिला ने दोनों बेटियों का हाथ चुन्नी से बांधकर अपने हाथ पर बांध रखा था। इसके बाद वह अपनी दोनों बेटियों समेत नहर में कूद गई।
रविवार को नहर से तीनों माँ बेटियों की लाश मिली। उस समय भी तीनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। महिला के भाई मोहम्मद अशफाक ने बताया कि उसकी बहन का नाम सिम्मी है। उसने आरोप लगाया कि सिम्मी के पति इरफान ने उसकी बहन को खुदकुशी के लिए उकसाया। पुलिस ने इरफान के खिलाफ शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज के लिया है।
पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए अशफाक ने बताया कि उसकी बहन सिम्मी का विवाह इरफान से हुआ था। इरफान इस्लामनगर का निवासी है। उनका एक बेटा फरमान (12 वर्ष), दो बेटियां फलक (10 वर्ष) और अजना (9 वर्ष) हैं। इरफान को शराब की काफी लत थी। नशे में इरफान पत्नी समेत दोनों बेटियों के साथ मारपीट करता था।
1 मई की रात 10 बजे भी यही हुआ। शराब पीने के बाद इरफान ने दोनों बेटियों समेत अपनी पत्नी की भी बेरहमी से पिटाई की। हालांकि उसने अपने बेटे की पिटाई नहीं की। पिटायी के बाद इरफान ने तीनों माँ बेटी को घर से बाहर निकाल दिया। आखिर में तंग आकर सिम्मी अपने साथ दोनों बेटियों को बांधकर शारदा नहर में कूद गयी। जिससे तीनों की मौत हो गयी। दो मई को तीनों का शव मिला। पुलिस ने सिम्मी के भाई अशफाक के कहने पर इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि इरफान अभी फरार है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
ALSO READ THIS:शोपियां मुठभेड़ में अल बद्र के 3 आतंकी ढेर..एक ने किया सरेंडर, अभियान जारी..
ALSO READ THIS:दन्या हत्याकाण्ड में लड़की ने किया बड़ा खुलासा, देखिए क्या क्या कहा…
ALSO READ THIS:पुलिस ने बिना हेलमेट पहने युवक को रोकने की करी कोशिश, युवक ने पुलिसवाले को ही उड़ा दिया देखिए वीडियो…