कोरोना महामारी से जहां एक तरफ सम्पूर्ण देश परेशान हैं स्कूल, कॉलेज, रेल, बाजार इत्यादि बंद हैं। विवाह आदि आयोजनों पर सरकार द्वारा निर्धारित नियम लागू है। लोगों को शादियों की तारीख तक स्थगित करनी पड़ रही है, फिर भी कुछ लोग सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए किसी तरह अपने विवाह आयोजन को संपूर्ण कर रहे हैं।
ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लाटा गांव की है, जहां विवाह कार्यक्रम के दौरान अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई यहां लड़की पक्ष के यहां दूल्हा बारात लेकर आया और बारात का अच्छे से स्वागत भी किया गया बारात के स्वागत के बाद पंडाल में अन्य वैवाहिक रस्मे की जा रही थी लेकिन फेरों से पहले ही अचानक दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट आ गई जिसमे दुल्हन कोविड पॉजिटिव निकली थी, यह बात तमाम बारातियों और दोनों पक्षों के परिजनों में हवा की तरह फैल गई जिससे वहां पर हड़कंप मच गया ।
दुल्हन के माता-पिता तथा दूल्हे के परिजनों के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई तभी दोनों पक्षों ने समझदारी से काम लिया तथा विवाह पूर्ण करने का निश्चय लिया फिर दूल्हा और दुल्हन एवं फेरों में उपस्थित परिजनों और दोनों पक्षों के पंडितों ने PPE किट पहनकर विवाह की बाकी रस्में पूर्ण की तथा इस तरह विवाह संपन्न तो हुआ किंतु दुल्हन की विदाई ना हो सकी बारात को बिना दुल्हन के ही अपने गांव लौटना पड़ा दुल्हन अब होम आइसोलेशन मे हैं । निर्धारित समय के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दुल्हन की विदाई हो पाएगी।
ALSO READ THIS:गुमनामी की जिंदगी गुजार रहे है बॉर्डर फिल्म के असली हीरो भैरो सिंह…सेना मेडल विजेता को नही मिलती कोई सुविधाएं…
ALSO READ THIS:Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में विभिन्न पदों आई भर्तियां, 22 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन