उत्तराखंड का लाल हुआ सहिद पूरे सैन्य समान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
पुरे उत्तराखंड में इस वक्त मातम का माहौल है और होगा भी क्यों नहीं क्युकी उसने अपने वीर पुत्र को जो खोया है आज पूरा उत्तराखंड सदमे में है जैसे ही उसने ये खबर सुनी की उसका एक लाल आज वीरगति को प्राप्त हुआ है
indian army |
martyr subedar anil kumar furnel in dehradun
सूबेदार अनिल कुमार 12-असम रेजीमेंट में तैनात थे उनके शहीद होने की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया पूरा घर मातम मना रहा है उनकी पत्नी से लेकर उनके पिता लील बहादुर क्षेत्री और उनके बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है। उनके सहिद होने की खबर सुनकर आस पास के सभी लोग उनके परिवार को आश्वासन देने के लिए वहां पहुंच गए।
सूबेदार अनिल कुमार क्षेत्री की पोस्टिंग लेह लद्दाख में थी और वो हाल ही में छुट्टी काट कर अपनी पोस्टिंग पर दुबारा लोटे थे परन्तु लेह लद्दाख में आए एक एवलांच में वो सहिद हो गए और उनका पार्थिव शरीर शनिवार के दिन सेना की गाड़ी में सुबह उनके घर पहुंचा!
शहीद सूबेदार अनिल कुमार क्षेत्री को पूरे सैन्य समान के साथ मुखाग्नि दी गई और अब उनके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।उनके छोटे छोटे दो बच्चे भी है उनका भी रो रो कर बुरा हाल है शहीद सूबेदार अनिल कुमार क्षेत्री के समान में लोगो का काफी उजुम उमड़ा था सहिद को टपकेश्वर स्थित श्मशाम घाट में पूरे सैन्य समान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया