रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने के आरोप में 21 लोगों के खिलाफ रासुका के तहत मुकदमा दर्ज, 2 अस्पतालों के लाइसेंस रद्द…..

0
Case filed against 21 people for black marketing of remdesivir and oxygen in MP

कोरोना के इलाज के लिए ऑक्सीजन और वैक्सीन काफी महत्त्वपूर्ण है। लेकिन देश में कुछ लोग इनकी कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार कालाबाजारी के खिलाफ सख्त हो गयी है। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत प्रदेश में 21 लोगों को खिलाफ कार्यवाही की गई है। इन लोगों में से एक व्यक्ति ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहा था जबकि बाकी 20 लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले ये 20 लोग अलग अलग जिले के हैं। इनमें 9 इंदौर से, 8 उज्जैन से, दो जबलपुर से और एक ग्वालियर से है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि जिस व्यक्ति ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी की वह सतना का है।

यूपी पुलिस ने रिटायर्ड फौजी को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटा..वही 18500 का चालान भी काट दिया

राज्य के चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल मनमाना शुल्क ले रहे हैं। राज्य के 61 अस्पतालों पर शिकायत के तहत कार्यवाही की गई है। इनसे 7 लाख 34 हजार रुपये भी वसूला गया है। और वो पैसे मरीजों के परिजनों को वापस दिलवाये गये हैं। 33 अस्पतालों को नोटिस भेज दिया गया है क्योंकि वो जरूरत से अधिक फीस ले रहे थे। जबकि दो अस्पतालों के लाइसेंस ससपेंड कर दिया है। वहीं 22 अस्पतालों के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here