बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स के तलाक की खबर दुनियाभर में फैल गयी है। इनकी शादी को 27 साल पूरे हुए हैं। लेकिन अब दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। बता दें, बिल गेट्स अभी दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान है। वह अभी 65 वर्ष के है जबकि मिलिंडा 56 साल की। पिछले साल से ही दोनों के रिश्तों में खराबी आने का अनुमान लगा लिया गया था। जब बिल गेट्स ने वारेन बफ़ेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था। बिल ने तब कहा था कि वह अपने परिवार को ज्यादा समय देना चाहते हैं।
यह तलाक जेफ बेज़ोस और मैकेंजी स्कॉट के तलाक से बिलकुल अलग होने वाला है। बिल और मेलिंडा के तलाक का असर सिर्फ गेट्स परिवार और उनकी निजी कंपनियों तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि इसका असर भारत सहित दुनिया के कई देशों पर भी पड़ेगा। इसका कारण उनकी फाउंडेशन है। जिसका नाम बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन है।
यह फाउंडेशन दुनियाभर में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सामाजिक मामलों में काफी सहायता करती है। अब तक फाउंडेशन के जरिये 50 बिलियन डॉलर दुनियाभर में खर्च हो चुके हैं। इस फाउंडेशन के जरिये हर साल 37 हजार करोड़ रुपये दुनिया के लिये खर्च होते हैं। पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान भी फाउंडेशन ने 8 हजार करोड़ रुपयों की मदद की थी। कोरोना वैक्सीन बनाने में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि बिल और मेलिंडा ने बताया है कि वह तलाक के बाद भी साथ में काम करते रहेंगे।
ALSO READ THIS:यदि आपके पास ये 1 रुपये का ये नोट है तो आपको मिलेंगे लाखों रूपए, जानिए आगे..आपको बस ये करना होगा..