अमेरिका का दावा, कोरोना का डोज़ लगा चुके लोगों के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य नहीं…

0
Fully vaccinated individuals can resume daily Activities without wearing mask and social distancing

कोरोना से संक्रमित सबसे ज्यादा देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है। लेकिन इस बीच अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि जिन नागरिकों ने कोरोना का दूसरा डोज़ ले लिया है। उन्हें अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है।

कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। अब तक विश्व में 16 करोड़ 17 लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। कई देशों में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। इसबीच अमेरिका की डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन सेंटर ने नागरिकों के लिये एक खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोरोना के सारे डोज़ लग चुके हैं, वे अब वायरस से पूरी तरह सुरक्षित है। उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बिना अपनी रोज की गतिविधियां पहले की तरह जारी रख सकते हैं।

अमेरिका में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 36 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित है। इनमें से 2 करोड़ 66 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। जबकि 5 लाख 98 हजार लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया। फिलहाल अभी अमेरिका में 63 लाख 58 हजार मरीजों का कोरोना से इलाज जारी है।

ALSO READ: कोरोना के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस बीमारी का खोफ..अब तक हो चुकी है कई लोगो की मौत, जानिए क्या है इसके लक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here