कोरोना से संक्रमित सबसे ज्यादा देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है। लेकिन इस बीच अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि जिन नागरिकों ने कोरोना का दूसरा डोज़ ले लिया है। उन्हें अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है।
कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है। अब तक विश्व में 16 करोड़ 17 लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। कई देशों में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। इसबीच अमेरिका की डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंसन सेंटर ने नागरिकों के लिये एक खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोरोना के सारे डोज़ लग चुके हैं, वे अब वायरस से पूरी तरह सुरक्षित है। उनके लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बिना अपनी रोज की गतिविधियां पहले की तरह जारी रख सकते हैं।
अमेरिका में अब तक कोरोना से 3 करोड़ 36 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित है। इनमें से 2 करोड़ 66 लाख लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। जबकि 5 लाख 98 हजार लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया। फिलहाल अभी अमेरिका में 63 लाख 58 हजार मरीजों का कोरोना से इलाज जारी है।