इन दिनों पूरा देश कोरोना की त्रासदी झेल रहा है। एक और कोरोना से होने वाली मौतें रुकने का नाम नहीं ले रही। तो वहीं दूसरी ओर मानवता खत्म होती जा रही है। लोग महामारी का गलत फायदा उठा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिये ऐसे ही एक मामला सामने आया है। दरअसल एक युवती के पिता ऑक्सीजन की कमी से जूँझ रहे है, औए उन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर की सख्त जरूरत थी। जब युवती ने अपने पड़ोसी से ऑक्सीजन सिलिंडर मांगा तो पड़ोसी ने कहा कि जब युवती उसके साथ सोएगी तब ही उसे ऑक्सीजन सिलिंडर देगा। मामला तब समने आया जब सोशल मीडिया पर भावरीन कंधारी नाम के एक यूज़र ने इस घटना को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की।
ट्वीट पर लिखा था कि उसके एक दोस्त की बहन को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी। वह अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग करने पड़ोसी के यहां गयी। वहाँ पड़ोसी ने उसे कहा की सिलिंडर के बदले युवती को उसके साथ सोना पड़ेगा। यूज़र ने साथ में यह भी लिखा कि अब इसपर कार्यवाही भी क्या ही की जा सकती है। क्योंकि पूछने पर पड़ोसी तो मना कर देगा कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा।
बता दें, ट्विटर यूजर भावरीन कंधारी ने आजतक के साथ भी बातचीत की। वहां उसने मामले की पुष्टि की। सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल होने के तुरंत बाद लोगों ने अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी। एक यूज़र ने कहा कि उस पड़ोसी का नाम सार्वजनिक कर दिया जाए। इससे उसे शर्म महसूस होगी। एक अन्य यूजर ने कहा कि पड़ोसी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाए।