झारखंड के दुमका जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। बासुकीनाथ गांव निवासी जवान मंजीत झा शहीद हो गए। जवान जम्मू कश्मीर में तैनात थे और वहीं शहीद हो गए। मंजीत के शहीद होने की खबर सुनते ही उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों को अकेला छोड़ गए।
बताया जा रहा है कि 33 वर्षीय मंजीत बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। इन दिनों उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी। शनिवार दोपहर बीएसएफ के कमांडर ने मंजीत के भाई दिलजीत झा को फ़ोन में कि मंजीत शहीद हो गए हैं। उन्होने कहा ड्यूटी के दौरान मंजीत गश खाकर गिर गए थे।
मौके पर मौजूद उनके साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने भर्ती होने के करीब 15 मिनट बाद ही मंजीत को मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दिल की गति रुकने से उनकी मौत हुई है।
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने भी जवान की शहादत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माँ भारती के वीर सपूत मंजीत झा शहीद हो गए। जाममु कश्मीर की शरहद पर ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मंजीत शहीद हो गए। बाबा बासुकिनाथ वीर मंजीत को अपने श्री चरणों मे स्थान दे। उनके परिवार को भी यह दुख सहने की शक्ति दें।