बड़ी खबर: उत्तराखंड में इतने दिन तक लगेगा कोरोना कर्फ्यू, हफ्ते में बस इस दिन खुली रहेंगी दुकानें, जारी हुए आदेश पढ़िए…

0
Uttarakhand Corona curfew extended till 25th may shops will open only 2 days a week

उत्तराखंड में एक हफ्ते का कर्फ्यू और बढ़ाया जाएगा। इस बात की पुष्टि हो चुकी है। यह कर्फ्यू और भी ज्यादा सख्त होगा। बता दें, कर्फ्यू का असर अब राज्य में दिखने लगा है। रविवार को पहली बार ऐसा हुआ है जब पिछले 20 दिनों में नए कोरोना के मामले 5000 से कम आये हो। यानी बीते 24 घण्टों में कोरोना के मामले 5 हजार से कम आये हैं। अब सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में 25 मई तक सख्त कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। चलिये जानते है इस दौरान क्या खुलेगा और क्या नहीं।

सभी राशन की दुकान 18 मई को दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। इसके बाद राशन की दुकानों को सीधा 21 मई या 22 मई को खोलने की इजाजत होगी। यानी 19 और 20 मई को एक भी राशन की दुकान नहीं खुलेगी। जरूरी सेवाएं और दवाइयों की दुकान भी रोज सुबह 7 से 10 बजे तक ही खुली रहेगी। उधर राज्य में हो रहे शादी समारोह में ही सरकार ने अब सख्ती पेश की है।

नए नियमों के अनुसार दूल्हा दुल्हन समेत सभी मेहमानों को कोरोना की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। 22 या 23 मई को हालात का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार एक बार फिर बैठक करेगी। जिसमें आगे की रणनीतियों पर विचार किया जाएगा। फिल्हाल यह तो तय है कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू और भी कड़े नियमों के साथ 25 मई तक जारी रहेगा। तब तक अपने घरों में ही सुरक्षित रहे और बाहर न निकले।

READ ALSO: तिरंगे का अपमान, ईद की दावत के लिए टेबल क्लॉथ की तरह तिरंगे का इस्तेमाल, 6 लोग गिरफ्तार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here