BSF Recruitment 2021:खुशखबरी अब बिना एग्जाम के BSF में बन सकते हैं अधिकारी, आपको बस करना होगा ये काम..85 हजार तक होगी सैलरी…

0
No examination BSF Recruitment 2021 become BSF officer salary upto 85000 rs just do this

BSF Recruitment 2021: युवाओं के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) एक स्वर्ण अवर लेकर आया है।जी हां बीएसएफ ने उनके सभी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट और GDMO यानि जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।इन पदों के लिए उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे है। आवेदन ऑनलाइन मध्यम से किए जाएंगे। इच्छुक अभियार्थी उनकी आधारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

अगर उसमे कोई दिक्कत हो तो इसके सीधे लिंक https://bsf.gov.in/Home पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।अभियार्थी का चयन वॉक इन इंटरव्यू द्वारा होगा जिसकी तिथि 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक रखी गई है। इस भर्ती में केवल 89 पद खाली है जिसमे 62 पद GDMO और बाकी बचे 27 पद स्पेशलिस्ट के है। शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो GDMO के लिए अभियार्थी के पास इंटर्नशिप और MBBS की डिग्री होनी चाहिए।

स्पेशलिस्ट के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन वाले दोनो अप्लाई कर सकते है।लेकिन पोस्ट ग्रेजुएशन वाले अभियार्थी के पास डिग्री/डिप्लोमा होनी चाहिए होना। वहीं जो अभियार्थी ग्रेजुएशन के माध्यम से अप्लाई करेगा उसे किसी संबंधित विषय में लगभग एक साल का अनुभव होना जरूरी है। और अगर डिप्लोमा है तो उसके लिए अभियार्थी को लगभग दो वर्ष का अनुभव होना ही चाहिए। स्पेशलिस्ट के लिए वेतन करीब रु. 85,000/- है और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए रु. 75,000/- रखी गई है।

READ ALSO: तिरंगे का अपमान, ईद की दावत के लिए टेबल क्लॉथ की तरह तिरंगे का इस्तेमाल, 6 लोग गिरफ्तार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here