कोरोना के कहर के बीच अब उत्तराखंड में ब्लैक फंगस भी तेजी से फैलने लगा है। ऋषिकेश के ऐम्स में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या अब 25 हो चुकी है। सोमवार को ऋषिकेश ऐम्स में उत्तर प्रदेश के 6 और उत्तराखंड के 2 ब्लैक फंगस मरीज भर्ती किये गए। इनमें से उत्तर प्रदेश के दो मरीज ब्लैक फंगस के साथ साथ कोरोना से भी संक्रमित है। सोमवार को भर्ती किये गए कुल 8 मरीजों में 5 पुरुष और 3 महिला मरीज हैं।
उत्तराखंड में अब तक ब्लैक फंगस से 1 की मौत हो चुकी है। 36 वर्षीय इस मरीज की मृत्यु 14 मई को हुई थी। यह देहरादून का निवासी था। 15 डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज और निगरानी करने में लगी हुई हैं। अब तक ब्लैज फंगस के मरीजों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। जबकि 25 मरीजों का अभी भी ऐम्स अस्पताल में इलाज जारी है। इनमें से 14 मरीज उत्तराखंड और 11 उत्तर प्रदेश के हैं।
डॉक्टर अमित त्यागी ने कहा कि जो भी मरीज कोरोना से संक्रमित है और उसे डायबिटीज या हाइपर टेंशन जैसी बीमारी भी है तो उस मरीज का ब्लैक फंगस टेस्ट करवाना अनिवार्य है। ऐम्स अस्पताल में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी कारण डॉक्टर अमित त्यागी ने यह फैसला लिया है। सोमवार से ही इस फैसले पर अमल किया जा चुका है।
READ ALSO: भिखारी के कमरे से इन 2 संदूकों में मिले इतने रुपये, घण्टों तक चली गिनती…