ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जल्द ही वेस्टइंडीज का टूर करने वाली है। वेस्टइंडीज दौरे में ऑस्ट्रेलिया 5 T-20 और 3 ODI मैच खेलेगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने 23 खिलाड़ियों की सूची जारी की। इस लिस्ट में एक भारतीय मूल के खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। उस खिलाड़ी का नाम तनवीर संघा है। वह अभी मात्र 19 वर्ष के हैं।
साल 1997 में तनवीर के पिता जोगा सिंह पंजाब के जालंधर से ऑस्ट्रेलिया आये थे। वह सिडनी में एक टैक्सी ड्राइवर हैं। 2001 में तनवीर संघा का जन्म हुआ। वह एक स्पिन गेंदबाज है। अपने शूरुआती दिनों में तनवीर एक तेज गेंदबाज थे। लेकिन फिर वह स्पिन गेंदबाज में बदल गए। घरेलू क्रिकेट में तनवीर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बिग बैश के सीजन 10 में उन्होंने सिडनी ठंडर्स के लिए 15 मैचों में 21 विकेट झटके।
तनवीर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भाग लिया था। वहां भी उन्होंने टूर्नामेंट में 14 विकेट झटके। तनवीर से पहले 2015 में भारतीय मूल के गुरिंदर संधू ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला है। ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और पेट कम्मिन्स भी शामिल होंगे।
READ ALSO: एक बार फिर देवदूत बनी नौसेना, तूफान में फंसे 146 लोगो को सुरक्षित बचाया.