पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मेंअभी छानबीन जारी है। यूं तो पुलिस को अब तक आरोपी ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है।वैसे तो छत्रसाल स्टेडियम में हुई वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।फुटेज में साफ तौर से देखा गया है कि सुशील को बदमाशो के और 20-25 पहलवानों के साथ मिलकर सागर धनखड़ और दो अन्य व्यक्ति को पीटता हुआ देखा गया है।वीडियो में वे सभी बदमाशो को डंडों,हॉकी और लात घूसों से पीटता हुआ देखा जा रहा है।
इन बदमाशो में सुशील भी हॉकी चलाते हुए पाया गया है।उन सभी बदमाशो ने तीनों पीड़ितों को अधमरा होने तक बहुत बेरहमी से पीटा।सभी बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है।दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में सुशील और कुछ बदमाशो के साथ पहलवान भी शामिल थे।संख्या में वे 20 से 25 लोग है।कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमे से एक नीरज बाली भी है जो शुशील को बचाने की कोशिश कर रहा है। अन्य छूटे हुए आरोपियों पर पुलिस इनाम घोषित करने की तैयारी में है। ALSO READ THIS:उत्तरप्रदेश: शादी के बाद दूल्हे की आंख क्या लगी की दुल्हन अपने प्रेमी संग सारे गहने लेकर हो गई फरार..
सुशील की पहली जमानत रद्द हो चुकी है जिसके बाद वह भी सरेंडर करने की तैयारी में है। रोजाना वह अपने रहने के अड्डे बदलता रहता है।एक जगह में वह ज्यादा से ज्यादा केवल एक दिन ही रुकता है।मोबाइल भी वह अपना इस्तेमाल ना कर अपने रिश्तेदारों के कर रहा है।कुछ समय पहले वह हरियाणा और यूपी में था। लेकिन अब वह पंजाब में है। पुलिस की टीम उसे पकड़ने के अथक प्रयास कर रही है।जानकारी के मुताबिक कल ही सुशील बहादुरगढ़ में पाया गया। ALSO READ THIS:तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा शहीद अभिनव का पार्थिव शरीर, बेटे की फेवरेट टी शर्ट पहनकर पिता ने दी आखिरी सलामी…
दिल्ली पुलिस ने साफ तौर पर पत्र में लिखा है कि इस मामले में किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने उन पर कोई भी दबाव नहीं डाला।ना ही किसी ने केस को हल्का करने की कोशिश करनी चाही। एफआईआर दर्ज होने के बाद कानूनी तरह से जांच हुई और उसी से सबंधित धाराएं 120,302 और 365 कानूनी प्रावधान के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए गए।साथ ही स्टेडियम के कैमरे की फुटेज से भी किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।यह वीडियो ही सुशील और अन्य आरोपी के खिलाफ बहुत बड़ा सबूत हैं,जिसे पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया है।