उत्तराखंड में कारोना का कहर परिवारों को उजाड़ रहा है। ऐसे ही एक मामला नैनीताल के चीना हाउस से सामने आया है। यहां एक परिवार के उपर कोरोना काल बनकर टूट पड़ा। तीन दिन के अंदर इस परिवार में मां बेटा और बेटी की कोरोना से मौत हो गई। पहले मां की जान कोरोना से गई। उसी रात बेटी ने भी कोरोना से दम तोड़ दिया। परिवार इस दुख के पहाड़ से अभी उबरा भी नहीं था कि एक दिन बाद बेटे की भी कोरोना ने जान ले ली।
नैनीताल के चीना हाउस में साह परिवार रहता है। यह परिवार कोरोना से ग्रसित था। सबसे पहले परिवार की बुजुर्ग महिला नंदी साह (94) ने गुरुवार की रात 1 बजे कोरोना से दम तोड़ा। उसी रात 12:30 बजे नंदी साह की बेटी चीमा साह का भी कोरोना से निधन हो गया। शनिवार को नंदी साह के बड़े बेटे सज्जन साह (74) का भी इलाज के दौरान निधन हो गया।
परिवार के 3 लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के आसपास के लोगों का भी रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया है। इसमें कुल 35 लोगों के सैंपल लिए गए। अच्छी बात यह रही कि सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी। क्षेत्र में नगरपालिका ने सैनेटाइजेशन भी कराया। ताकि संक्रमण किसी भी तरीके से और न फैले। क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बनाए हुए है।
READ ALSO: गाजियाबाद में बच्चों को बेचने वाले गैंग का भांडाफोड, 9 महिलाएं समेत 11 लोग गिरफ्तार..