हरिद्वार में एक महिला ने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, बता दें की महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, और उनका कहना है कि, पिछले दिनों ससुराल वालों ने उसे और उसके पति को घर बुलाया, उसके बाद जब वो घर पहुंची तो उसके कमरे से सामान गायब था। महिला ने बताया की मायके वालों ने उसे शादी के वक्त एक कार भी दी थी, वो कार भी कहीं दिखाई नहीं दी। उसके बाद जब महिला ने अपने ससुराल वालों से पूछा तो परिजनों ने उसके साथ मारपीट करी।
वहीं अब पीड़ित महिला ने अब अपने ससुर – सास समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अपको बता दें की ये घटना रुड़की की है। पीड़ित महिला का नाम गुलिस्ता हैं जो की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में रहती है। गुलिस्ता ने बताया कि, 18 फरवरी 2020 को उसकी शादी सहारनपुर में रहने वाले फिरोज से हुई थी। फिरोज पुणे की एक कंपनी में नौकरी करता है, और पत्नी गुलिस्ता रुड़की में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। ALSO READ THIS:युवाओं के लिए बिजली विभाग में निकली है नौकरी, जानिए पूरी प्रक्रिया..
पीड़ित महिला का आरोप लगाया है की, उसके ससुराल वाले उससे कई बार रुपयों की डिमांड कर चुके हैं, और उसने अपने ससुर को कई बार रुपये दिए भी हैं, लेकिन इसके बाद भी वो उसे हर बार परेशान करते हैं। और इसी वजह से गुलिस्ता पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही है। वही, पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका पति भी छुट्टी लेकर उसके पास आया है। ये बात ससुराल वालों को अच्छी नहीं लगी, और उसके बाद 4 मई को उनके बहनोई ने फोन कर के दोनो को कमलेशपुर स्थित ससुराल बुलाया। उसके बाद जब वो दोनो ससुराल पहुंचे तो उसके कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला और घर में पड़ी आल्टो कार भी गायब मिली।
जब महिला ने इस बारे में ससुर से पूछा तो ससुर और अन्य लोगों ने उसकी और उसके पति की पिटाई कर दी। और अब महिला का ससुर फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में युवती ने अपने सास-ससुर, देवर और ननद समेत 6 लोगों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस पीड़ित महिला के ससुरलवालों से पूछताछ करेगी। ALSO READ:सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ी, छिन सकता है उनका Padma Shree Award, सही वक्त पर सरकार लेगी फैसला….