कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले से एक सब इंस्पेक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आयी है। यहां सब इंस्पेक्टर ने थाने में बांधकर पुनीत नमक एक दलित युवक को जमकर पीटा। जब पुनीत को प्यास लगी तो एसआई ने उसे पेशाब पिलाया। पीड़ित युवक ने एसआई की शिकायत राज्य के डीजीपी प्रवीण सूद को पत्र लिखकर की। उसने डीजीपी से अपने लिए न्याय की भी मांग की।
दरअसल 10 मई को ग्रामीणों की मौखिक शिकायत पर गोनीबीड़ू पुलिस ने पीड़ित युवक पुनीत को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों ने युवक पर आरोप लगाया कि वह गांव की एक महिला से बात करता था। गुस्से में उन्होंने युवक को गिरफ्तार करवा दिया। पुलिस ने युवक को थाने में ले जाकर बांध दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की। जब युवक ने प्यास के मारे पानी मांगा तो एसआई ने दूसरे आरोपी को बुलवाकर युवक के उपर पेशाब करने को कहा। एसआई ने पीड़ित के समुदाय को गाली भी दी।
पुलिस ने पीड़ित युवक से कहा कि जब तक वह फर्श पर पड़े पेशाब को पी नहीं जाता। तब तक उसे जाने नहीं देंगे। पीड़ित ने ऐसा ही किया और तब जाकर पुलिस ने उसे जाने दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, चिकमंगलूर जिले के एसपी ने एसआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। युवक ने डीजीपी को पत्र लिखकर अपने लिए इन्साफ की मांग की है।