ठगों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। और इस बात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि उन्होंने फेसबुक पर धार एसपी की फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे। एसपी को जैसे ही मामले की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया कि फेसबुक में उनके नाम की फेक आईडी बनाई गई है। फिलहाल मामले की जांच साइबर पुलिस ने शुरू कर दी है।
ऑनलाइन तरीकों से ठग आजकल काफी फ्रॉड कर रहे हैं। ठगों ने धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाई। फिर ठगों ने धार के निसरपुर के रहने वाले अजय तिवारी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। अजय तिवारी को लगा कि वह सच मे एसपी आदित्य सिंह है। दोनों के बीच काफी दिनों तक बातचीत हुई। कुछ दिन बीत जाने के बाद अजय तिवारी से ठगों ने 15 हजार रुपयों की मांग की। आरोपी ने कहा कि किसी दोस्त को अर्जेंट पैसों की जरूरत है। अजय तिवारी ने ठगों से जब एसपी का अकाउंट नंबर मांगा तो ठगों ने कहा कि वह डिजिटल पेमेंट कर दें।
अजय तिवारी को धीरे धीरे शक हुआ कि वह एसपी नहीं हैं। फिर उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी। एसपी तक जब मामला पहुंचा तो उन्होंने स्पष्ट किया कि फर्जी आईडी बनाकर कोई उनके नाम से पैसे मांग रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी के साथ भी साथ ऐसा होता है तो वह तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाए। एसपी ने यह भी कहा कि ठग उनकी फेक आईडी से पैसे मांग रहे हैं। इसलिए लोग उस आईडी पर जाकर फेक एड कर दें। इससे वह फर्जी आईडी खुद बन्द हो जाएगी।
READ ALSO: अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद मृत व्यक्ति वापस घर लौट आया और फिर….