पुलिस पर लगा झूठा आरोप, हाथ पैर में कील ठोकने के मामले में शक्श ने खुद बयां की सच्चाई, आप भी देखें वीडियो…

0
Bareilly man accepts stoking nails in his hand and feet to avoid arrests police releases video

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें एक शक्श के हाथ पैर में कील गड़ी हुई थी। शक्श ने बरेली पुलिस पर आरोप लगाया कि मस्क ना पहनने पर बरेली पुलिस ने उसे यह सजा दी। वीडियो वायरल होने के बाद बिना तथ्यों की जांच कर लोगों ने यूपी पुलिस की निंदा करनी शुरू कर दी। जबकि बरेली पुलिस ने बताया था कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया।

वीडियो की सच्चाई अब सामने आ चुकी है। आरोप लगाने वाले शक्श रंजीत ने स्वीकार किया कि उसने खुद ही अपने हाथ और पैर पर कीलें ठोकी थी। युवक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ऐसा किया। बरेली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर युवक के कबूलनामें की वीडियो शेयर की है। पुलिस को बदनाम करने और जूठा आरोप लगाने के जुर्म में युवक के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी हो चुकी है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि आरोपी युवक का नाम रंजीत है और वह जोगीनवादा का रहने वाला है। बुधवार रात अपनी मां शीला के साथ रंजीत उनके ऑफिस पहुंचा। उसने कहा कि जोगीनवादा चौकी पुलिस ने 24 मई की रात मस्क ना पहनने पर उसके हाथ पैर पर कीलें थोक डाली। एएसपी ने मामले की जांच शुरू करवाई। जांच में पता चला कि रंजीत एक पुलिसकर्मी को मारकर भागा था। उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज है। गिरफ्तार होने के डर से उसने खुद ही अपने हाथ पैर पर कीलें ठोकी।

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के बाद रंजीत मेसर के जरी कारखाने में गया। वहां रंजीत ने खुद अपने हाथ पैर पर कीले थोक डाली। आसपास उपस्थित लोगों ने रंजीत को ऐसा करते हुए देख लिया और उन्होंने उसकी फोटो खींच ली। फिर लोगों ने वह फोटो पुलिस को दिखाई। पुलिस ने पूछताछ के दौरान जब रंजीत को वह फोटो दिखाई तो उसने सबकुछ कबूल कर लिया। इस दौरान एएसपी ने उससे पूछा कि क्या अपने हाथ पैर पर कीलें ठोकते हुए उसे दर्द नहीं हुआ? तो उसने जवाब दिया कि फिर कील मंगवाओं अभी थोक कर दिखाता हूं।

READ ALSO: उत्तराखंड: मंगेतर ने दुष्कर्म कर युवती से कहा,अगर पांच लाख रूपये, कर और बुलेट देगी तो तभी करूंगा शादी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here