देहरादून: आज सेना की वर्दी पहने नजर आएंगी शहिद मेजर विभूति की पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कॉल..

0
Today martyr major vibhuti dhoundiyal wife Lt. Nikita will be seen wearing army uniform

पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी आज सेना की वर्दी में नजर आएंगी। शहिद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। लेफ्टिनेंट निकिता कॉल अपनी कड़ी ट्रेनिंग के बाद देश सेवा के लिए डटकर तैयार हैं।अपको याद होगा की शहिद मेजर विभूति कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में पोस्टेड थे। ALSO READ THIS:किसी के बाप में इतना दम नहीं जो मुझे गिरफ्तार कर सकते, बाबा रामदेव, वीडियो हुई वायरल…

मेजर की शादी को 9 महीने ही हुए थे। वहीं, पति की शहादत के बाद उनकी पत्नी निकिता ने फैसला लिया की वो भी देश सेवा करेंगी, उन्होंने अपने पति के ख्वाब पूरा करने की ठानी और आज उनका ये सपना पूरा हो गया है।निकिता ने पति के 6 महीने बाद ही देश सेवा करने की ठानी और उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन का फॉर्म भरा। ALSO READ THIS:युवाओं के लिए खुशखबरी शिक्षको के 5807 पदो पर निकली है बंपर भर्ती, पड़िए पूरी जानकारी..

उसके बाद उन्होंने परीक्षा पास करके इंटरव्यू भी क्लियर कर दिया। उसके बाद मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद निकिता ने ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में अपनी ट्रेनिंग पूरी करी। और अब उनकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। जो सपना निकिता ने देखा था, आज वह पूरा होने जा रहा है। अपको बता दें की, आज निकिता लेफ्टिनेंट निकिता कॉल पूरी तरह से देश सेवा करने को तैयार हैं, आज वो आर्मी ज्वाइन करेंगी। आज वो अपने साथ ही अपने पति का भी सपना पूरा कर रही है। हमारी टीम की और से आपको बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

ALSO READ THIS:भारतीय सेना में अफसर बनी नैनीताल की बेटी Nainika, पिता बोले पूरा हुआ मेरा सपना….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here