Limit : कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अग्निशमन सेवा अधिकारी,उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस और प्लाटून कमांडर के 9534 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती के लिए पहले आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तिथि 30 अप्रैल की रखी गई थी,लेकिन कोरोना की परिस्थितियों को देखकर यह तिथि बढ़कर 15 जून हो गई है। आपको बता दें 2016 के बाद अब कहीं जाकर यह भर्ती की जा रही है।इससे पहले सरकार ने 2017 में युवाओं को भर्ती रैली का आश्वासन दिलाया था। लेकिन उस समय कोई भर्ती रैली नहीं कराई गई थी, जिससे बहुत से अभ्यर्थियों की आयुसीमा भर्ती के लिए पूर्ण हो गई ।
इसके चलते अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दरोगा भर्ती 2021 को लेकर एक बड़ा और अच्छा फैसला लिया है।यह अच्छी खबर उन अभियार्थी के लिए है जो अपनी आयुसीमा के कारण इसमें शामिल नहीं हो पा रहे है। हाईकोर्ट ने उन अयोग्य अभ्यर्थियों जिनकी उम्र 28 वर्ष की ज्यादा आयुसीमा पार हो गई हो,को राहत दिलाई है। ऐसे आवेदन पत्रों को स्वीकार करने की अनुमति सरकार ने दी चुकी है। यह फैसला तरुण अग्रवाल,सरकारी वकील,प्रशांत मिश्र और सुशील कुमार सिंह की याचिकाओं को सुनकर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर द्वारा लिया गया है।
यानि उन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को स्वीकृति मिलेगी जिनकी उम्र एक जुलाई 2018 को 28 वर्ष से अधिक नहीं है।साथ ही न्यायालय की अनुमति के बिना इन अभ्यर्थियों का आखिरी परिणाम की घोषणा नहीं की जायेगी। आयुसीमा में छूट पहली बार नहीं दी जा रही है।यह परिस्थिति 2018 की पुलिस आरक्षी भर्ती में भी आई थी।
राज्य सरकार का कहना है कि शासन की और से भर्ती प्रक्रिया में कोई भी देरी नहीं की गई है।यह विवाद 2016 की भर्ती का है।इसके बाद 2017 से अब तक किसी भी भर्ती के आयोजन पर रोक नही है। हाईकोर्ट ने इस विवाद का निस्तारण 11 सितंबर 2019 को करने की कोशिश की जिसके बाद यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल हो गया ।