पिछ्ले साल लॉकडाउन में प्रसिद्ध हुई “साईकिल गर्ल” ज्योति के पिता का निधन, 8 दिन में 1200 किलोमीटर का सफर किया था…

0
Cycle girl jyoti kumari father mohan paswan dies of heart atack on monday

“साइकिल गर्ल” ज्योति कुमारी के पिता मोहन पासवान का सोमवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से ज्योति के पिता की मौत हुई थी। दरअसल पिछले साल जब देश में लॉकडाउन लगा हुआ था तब ज्योति गुरुग्राम से बिहार तक अपने पिता को साइकिल में बिठाकर लायी थी। उनका यह सफर 1200 किलोमीटर का था। ज्योति के इस कारनामे के कारण वह “साइकिल गर्ल” के नाम से प्रसिद्ध हुई। ALSO READ THIS:उत्तराखंड- पहाड़ के इस गांव के बेटे ने रचा इतिहास, पिता मिस्त्री और बेटा बना सेना में अफसर.. बधाई दें..

ज्योति का घर बिहार के दरभंगा में है। सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव में ज्योति अपने पूरे परिवार के साथ रहती है। इसी बीच ज्योति के पिता मोहन पासवान का सोमवार को हार्ट अटैक आया जिसके चलते उनका निधन हो गया। परिजनों ने मोहन पासवान की मौत की पुष्टि की। पिछले साल पूरे देश में कोरोना के कारण सख्त लॉकडाउन लगा हुआ था। मजदूर शहरों से अपने अपने गांव वापस लौट रहे थे। इनमें ज्योति भी शामिल थी।

दरअसल ज्योति के पिता बीमार थे। लेकिन उन्हें दरभंगा में अपने गांव वापस जाना था। गांव गुरुग्राम से 1200 किलोमीटर दूर बिहार में था। लेकिन ज्योति ने अपने पिता को गांव वापस ले जाने की ठान ली थी। 1200 किलोमीटर का यह सफर ज्योति ने मात्र 8 दिनों में पूरा कर डाला। हालांकि सोमवार को अब ज्योति के पिता का देहांत हो गया। ALSO READ THIS:छत्रसाल स्टेडियम केस में खुलेंगे बड़े राज, सुशील कुमार को हरिद्वार लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम….

ALSO READ THIS:यहां युवक ने महिला सिपाही को ब्लैकमेल कर किया रेप, मना करने पर दी वीडियो वायरल करने की धमकी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here