PPE किट पहन कोरोना मरीजों से मिले CM तीरथ रावत, कहा छोटे से छोटे अस्पताल में कराई जाएगी ऑक्सीजन की व्यवस्था…

0
CM tirath singh rawat visit covid center in tehri garhwal

टिहरी दौरे के दौरान आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित 450 बेड वाला कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मरीजों से बातचीत भी की। सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने पीपीई किट पहना हुआ था। सेंटर से निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों को वह सैल्यूट करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ 20 मिनट ही पीपीई किट पहनी थी, इतने में ही उन्हें काफी परेशानी हुई। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी तो रोजाना 2 से 3 घंटे पीपीई किट पहनकर मरीजों का इलाज करते हैं। तो सोचो उन्हें कितनी परेशानियों को सामना करना पड़ता होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के उपचार में लिए बेहतर भोजन और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान होना चाहिए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जब वह कोविड सेंटर पहुंचे तो वहां पहले से ही मरीजों को काड़ा दिया जा रहा था ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि कई नए ऑक्सीजन प्लांट को भी राज्य में मंजूरी दी गई है। इससे प्रदेश के छोटे से छोटे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।

READ ALSO: चलिए जानते हैं Army Men से लेकर Army Officer की कितनी सैलरी होती है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here