गुजरात की ये 2 बहने इजराइली सेना में दिखा रही है अपना दम-खम आप भी देखिए…

0
Indian gujrati sisters giving service in isreal defence force
फोटो: ट्विटर/Raviranjan

अपको बता दें की, गुजरात के जूनागढ़ की रहने वाली दो बहनें इजरायली सेना में शामिल होकर अपनी ताकत दिखा रही हैं। एक बहन इजरायली सेना में यूनिट हेड की कमान संभाल रही हैं तो दूसरी बहन अभी कमांडो की ट्रेनिंग ले रही है। ट्रेनिंग के बाद उसे इजरायली सेना में स्थाई कमांड दिया जाएगा।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जानकारी मिली है की गुजरात के माणावदर तहसील में एक कोठड़ी गांव है, जहां गांव के रहने वाले जीवाभाई मूणियासिया काफी साल पहले अपने भाई सवदासभाई मूणियासिया के साथ इजरायल के तेलअवीव में जाकर बस गए थे। और उसके बाद मूणियासिया बंधू तेल अवीव में किराना का कारोबार करते हैं।

इस परिवार की दो बहनें निशा और रिया इजरायल की सेना में शामिल कर अपनी सेवाएं दे रही हैं।एक बहन निशा इजरायली सेना के कम्युनिकेशन और साइबर सिक्योरिटी विभाग में तैनात हैं और साथ ही वे फ्रंटलाइन यूनिट हेड की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। जबकि दूसरी बहन रिया हाल ही में 12 वीं करने के बाद सेना में शामिल हुई हैं। फ़िलहाल वे सेना में ट्रेनिंग ले रही हैं, और जब उनकी ट्रेनिंग पूरी हो जायेगी तो उसके बाद उन्हें भी सेना में स्थाई कमांड दिया जायेगा। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: भुवन जोशी के गांव वालो ने चितई गोलज्यु मंदिर में लगाई अर्जी, करी इंसाफ की मांग…

अपको बता दें की, इजरायल में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से सेना में अपनी सेवाएं देनी पड़ती है। इसके साथ ही सिर्फ धार्मिक काम में शामिल व्यक्तियों, विकलांग या मनोरोगियों को इसमें छूट दी जाती है। साथ ही ओलिंपिक खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों, संगीतकारों और डांसरों को अपनी प्रतिभा विकसित करने के लिए सेवा अवधि में 75% तक की छूट मिलती है। वहीं, इस में पुरुषों को कम से कम दो साल आठ महीने और महिलाओं को दो साल की सेवा देनी होती है।

पिछले दिनों हमास और इजरायल के बीच चले लंबे संघर्ष में विराम होने के बाद इजरायल में अल्पमत सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यानूह पर सत्ता से बाहर जाने का दवाब बढ़ रहा है। इसके अलावा जानकारी मिली है की विपक्षी दलों के द्वारा एक नई गठबंधन बनाए जाने की कवायद तेज हो गई है। हालांकि सत्ता से अपदस्थ किए जाने के संभावनाओं पर बेंजामिन नेत्यानूह ने कहा है कि, यह देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here