कोरोना से हुई मरीज की मौत, तो गुस्साए परिजनों ने लात घूसों से की जूनियर डॉक्टर की पिटाई, आप भी देखें वीडियो…

0
24 people arrested for beating junior doctor in assam video viral on social media

कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर्स और डॉक्टर्स अपनी जान पर खेलकर हमारी रक्षा कर रहे हैं। लेकिन देश के कुछ हिस्सों में डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं भी सामने आ रही है। ऐसे ही एक डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना असम के होजाई जिले से सामने आयी है। यहां जब एक कोरोना मरीज की मौत हुई तो उसके परिजनों ने जुनियर डॉक्टर की पिटाई करनी शुरू कर दी।

जूनियर डॉक्टर के साथ मरीज के परिजनों द्वारा पिटाई की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जूनियर डॉक्टर को कुछ लोग चप्पल और लात घूसों से मार रहे हैं। साथ में कुछ लोग हाथ में झाड़ू और बर्तन लिए जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट करते हुए दिखाई देते हैं। खुद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस वीडियो को ट्वीट कर इसकी कड़ी निन्दा की।

जैसे ही असम प्रशासन को मामले की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट भी दर्ज कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने भी कहा कि वह भी इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि पीड़ित जूनियर डॉक्टर को न्याय जरूर मिलेगा।

डॉक्टर का नाम सीयूज कुमार सेनापति बताया जा रहा है। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि परिजनों मरीज को लेकर अस्पताल आए। जब डॉक्टर ने मरीज को देखा तो वह पहले से ही मर चुका था। परिजनों को जैसे ही पता चला की मरीज ने दम तोड़ दिया है तो उन्होंने डॉक्टर की पिटाई के साथ साथ अस्पताल का फर्नीचर भी तोड़ दिया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी असम पुलिस को चिठ्ठी लिखकर इस मामले में इंसाफ की मांग की है।

READ ALSO: कुल्हाड़ी से काटा पत्नी का गला, फिर थाने जाकर बोला मैंने अपनी पत्नी को मार डाला, वीडियो हुई वायरल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here