रामनगर: एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस ने नियुक्त विकास खंड के ग्राम चोरपानी में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। बताया जा रहा है की पुलिस को सूचना मिली की एक घर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है, उसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम बनाकर करवाई की गई। बताया जा रहा है की, करवाई के दौरान पुलिस ने चार महिलाओं समेत 4 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिती में गिरफ्तार किया। और इसी दौरान संचालक रोहित नाम का व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
इस पूरे मामले में सीओ बलजीत सिंह ने बताया भाकुनी ने बताया की इस इलाके में लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाने की पुलिस को सूचना मिल रही थी, वहीं सूचना के बाद पुलिस लगातार इस इलाके में नजर बना रही थी। बताया जा रहा है की पुलिस को जैसे ही महिलाओं और पुरुषों के घर के अंदर होने की खबर मिली, तो कुछ पुलिसकर्मी प्राइवेट कपड़ों में ग्राहक बनकर वहां पहुंच गए।
और उसके बाद मौके पर पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई और मौके पर 4 महिला और 4 पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिती में पकड़ने के साथ ही आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए।इसके अलावा इस पूरे मामले में सीओ ने बताया की पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ALSO READ THIS: देहरादून से बड़ी खबर: एसएसपी ने पुलिस महकमे में करेअधिकारियों के फेरबदल..