बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां, दुग-नाकुरी तहसील के पपोला गांव निवासी एक हवलदार की लखनऊ में करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि हवलदार क्वारंटाइन में था और क्वारंटाइन के दौरान कूलर ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गया। जिनका मंगलवार को देर शाम सरयू संगम पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि, पपोला गांव के निवासी जगत सिंह (42) पुत्र ठाकुर सिंह लखनऊ में 71 ब्रिगेड थर्ड नागा मध्य कमान हेडक्वार्टर लखनऊ में हवलदार के पद पर तैनात थे।
कुछ दिनों पहले वो ड्यूटी के दौरान बाहर गए थे, और वापस लौटने के बाद उन्हें एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था। जिसके बाद रविवार की शाम वह कमरे में कूलर ठीक कर रहे थे। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की, वहीं सोमवार को सेना के एक वाहन में उनका शव उनके गांव पहुंचाया गया।
और उसके बाद अल्मोड़ा से पहुंची सिक्ख रेजीमेंट की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी । और उनके भाई गोकुल सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी। बताया जा रहा है की, मृतक के दो बेटे है, और दोनों हल्द्वानी में पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी पत्नी भी बच्चों के साथ हल्द्वानी में रहती हैं। वहीं, उनके पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ALSO READ THIS:UKSSSC की परीक्षाओं को लेकर समय और प्रश्न की संख्या को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर…