कई भर्ती परीक्षाएं कोरोना काल में कुछ समय के लिए स्थगित हो चुकी है। और कई परीक्षाओं का होना अभी बाकी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी कोराना काल में परीक्षाओं को ऑनलाइन करने की तैयारियों में जुट गया है। हालांकि आयोग ने परीक्षा का समय भी घटा दिया है। इसके साथ साथ परीक्षा का समय भी कम कर दिया है। अब ऑनलाईन परीक्षाओं को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है।
पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान कई भर्ती परीक्षाओं को आयोग ने ऑनलाइन करवाया था। आयोग ऑनलाइन परीक्षाओं को सफलतापूर्वक कराने में सफल रहा था। अब आयोग ने कोरोना की दूसरी लहर में भी पिछले साल की तरह सेम पैटर्न अपनाने की बात कही है। हालांकि आयोग ने परीक्षा में दिए जाने वाले सवालों की संख्या कम कर दी है और साथ में परीक्षा का समय भी कम कर दिया है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि परीक्षा का समय दो घंटे से घटाकर 1.30 घंटे किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्नों को 100 से घटाकर 80 प्रश्न करने पर विचार जारी है। इस विषय में जल्द ही कोई आधिकारिक फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो एक दिन में परीक्षाओं की 3 पालियां आराम से हो जाएंगी।