उत्तराखंड बड़ी खबर: राज्य में आज मिले सबसे कम मामले, वहीं 3 हजार से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ….

0

आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 589 आया है। अपको बाते दें की, अच्छी खबर है कि आज उत्तराखंड में कुल 589 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा राहत की बात यह है की उत्तराखंड में अब मौतों का आंकड़ा भी लगातार नीचे गिर रहा है। बता दें की आज उत्तराखँड में 31 मरीजों की मौत हुई है, और आज तीन गुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर को लौटे हैं। 24 घंटे में 3354 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि प्रदेश में 22530 एक्टिव केस है और

आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो राजधानी देहरादून में 136, चंपावत में 02, चमोली में 50, , अल्मोड़ा में 46, हरिद्वार में 104, नैनीताल में 75, पौड़ी गढ़वाल में 12, बागेश्वर में 17, पिथौरागढ़ में 22, रुद्रप्रयाग में 13, वहीं टिहरी गढ़वाल में 21, उधम सिंह नगर में 70 और उत्तरकाशी में 21 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसलिए भले की केस कम आ रहे हैं, आप अपने घर पर ही रहिए।

ALSO READ THIS:युवाओं के लिए खुशखबरी, इस जगह जुलाई से होने वाली है आर्मी भर्ती रैली…

ALSO READ THIS:उत्तराखंड- थल सेना भर्ती के रिटर्न एग्जाम की आई डेट, देखे इस जिले के अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here