देहरादून: शिक्षक बनने के इच्छुक TET पास 40 हजार से अधिक युवाओं को बड़ी राहत मिली है। अपको बता दें की इन युवाओं को केंद्र सरकार ने TET प्रमाण पत्र आजीवन मान्य करने से बड़ा लाभ मिलेगा। इस में करीब 15 हजार से अधिक ऐसे युवा हैं, जिनकी TET की सात साल की वैधता समाप्त हो चुकी है। और अब इसे युवाओं को भी लाभ मिलेगा। इस से पहले सभी युवाओं को शिक्षक पात्रता परीक्षा से गुजरना पड़ता था।
वहीं, अपको बता दूं कि हर साल 20 हजार से ज्यादा युवा इस परीक्षा को देते हैं, और मुश्किल से 3 से 4 हजार युवा ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। लेकिन, समय पर शिक्षक भर्ती ना होने पर बहुत से युवाओं का टीईटी प्रमार्ण पत्र की वैधता खतम हो जाती हैं। जिसके बाद उन्हें फिर से एक बार इस परीक्षा में बैठना पड़ता है।
वहीं, अब केंद्र सरकार TET प्रमाण पत्र को आजीवन मान्य करने जा रही है, जिससे बेरोजगारी को हर सात साल बाद TET परीक्षा पास करने की जरूरत नही होगी। गेस्ट टीचर एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री दौलत जुगड़ी के मुताबिक इस से शिक्षक बनने के इच्छुक बरोजगारों को बड़ी राहत मिलेगी। सभी उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छी परिणाम है।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: यहां युवक शादी का झांसा देकर करता था दुष्कर्म..परेशान होकर छत से कूदी युवती..