दिल्ली में कई स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसके चलते ये दो अस्पताल भी सील किये जा चुके हैं, पढ़िए पूरी खबर

0
  • दिल्ली में अब तक 420 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में
  • 150 स्वास्थ्यकर्मी तो केवल अंबेडकर और बाबू जगजीवन अस्पताल से ही हैं
  • दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 6300 पार पहुंचा जबकि अब तक कुल 68 मौतें हो चुकी है

दिल्ली में कई स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में 420 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं यानी दिल्ली में जितने कोरोना के मरीज है उनमें हर 14वां मरीज स्वास्थ्यकर्मी है, आपको बता दे स्वास्थ्यकर्मियों और डॉकटरों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अब तक कुछ अस्पताल सील भी हो चुके हैं जबकि कई स्वास्थ्यकर्मी क्वारंटाइन किये जा चुके हैं, कोरोना का सबसे ज्यादा असर अंबेडकर अस्पताल और बाबू जगजीवन राम अस्पताल पर पड़ा क्योंकि अब तक इन दोनों अस्पतालों में कुल 150 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रिमित पाए गए हैं।

हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दावा किया कि बाकी देशों के स्वास्थ्य कर्मी जिस तादाद में कोरोना वायरस का शिकार हो रहे हैं उनके मुकाबले दिल्ली में हालात काफी अच्छे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद AIIMS के एक सीनियर डॉक्टर श्रीनिवासन राजकुमार ने सवास्थ्य मंत्री के दावों को गलत बताते हुए
स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की अपील की। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर अब 6,318 हो गए हैं जिनमे से 338 नए मामले पिछले 24 घण्टों में ही सामने आए हैं जबकि इस दौरान 2 मरीजों की मौत भी हुई है, दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 68 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि अच्छी खबर यह है कि अब तक दिल्ली में 2 हज़ार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here