मानवता हुई शर्मसार, गाड़ी से उतरते ही सब-इंस्पेक्टर सड़क के किनारे बेहोश होकर गिर पड़ा, लेकिन लोग उठाने की बजाए बनाते रहे वीडियो..

0
In punjab sub inspector fallen on ground and no one help him

अपको बता दें की,पंजाब से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक बीमार सब-इंस्पेक्टर जमीन पर गिरा हुआ था, तो कुछ लोग उसकी मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, किसी ने उसकी मदद तक नहीं करी। जिस वक्त लोगों को उसकी मदद करनी थी उस वक्त भीड़ अपने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में गई हुई थी। वैसे भी बहुत बार देखा गया है की, लोग दूसरों की मदद छोड़ वीडियो बनाने लग जाते हैं।

ऐसे में जब घटना की सूचना थाने को लगी तो थाना 4 की पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त पुलिस कर्मचारी को ई.एम.आई. अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला पंजाब के जालंधर का है, जहां सब-इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह जोकि देहात पुलिस में तैनात है, और वे अपनी कार पर सवार होकर टी.वी. टावर रोड के पास से गुजर रहे थे कि, अचानक उन्हें जोर से पेशाब लगी और वो गाड़ी से उतर कर सड़के के किनारे खड़े हो गए। ALSO READ THIS:UP पुलिस की ट्रेनिंग अभी शुरू भी नहीं हुई कि 60 कैंडिडेट्स ने छोड़ दी नौकरी, जानिए आखिर क्या है वजह..

और इसी बीच उनका बी.पी. और शूगर बढ़ गया जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गहरी चोटें आ गई। इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ लोग अपनी मोबाइल फोन से सब-इंस्पेक्टर की वीडियो बनाने लगे और आरोप लगाया कि नशे की हालत में उक्त पुलिस कर्मचारी जमीन पर गिर पड़ा। फ़िर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी तो ए.एस.आई. रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत बेहोश हुए पुलिस इंस्पेक्टर को अस्पताल पहुंचाया।

वहीं इस पूरे मामले डॉक्टरों का कहना है कि, कमलजीत की शूगर व बी.पी. बढ़ने के कारण उन्हें दौरा पड़ गया था, जिसकी वजह से वे बेहोश हो गए थे। आज भी हमारे समाज में किसी अनजान व्यक्ति की मदद ना करके उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा करने का ट्रेंड हैं। लोग ये नही देखते की कोई दर्द से तड़प रहा है, और ये तो एक पुलिसवाला ही था। लेकिन इस मामले में भी लोगों ने वीडियो बनाना ही मुनासिब समझा। ALSO READ THIS:बड़ी खबर: दून के इस स्कूल ने 250 बच्चों को किया फेल, बाद में किया गया सभी को पास, जानिए आगे..

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here