देवभूमि उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, अपको बता दें की यह खबर 11वीं और 12वीं छात्रों के लिए है। जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के कक्षा 11 और 12 वीं के छात्रों को टैबलेट देने की तैयारी कर रही है। वहीं खबर है कि, मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रस्ताव तैयार किया गया है और इसे अंतिम रूप देने से पहले सीएम तीरथ सिंह रावत और शिक्षा मंत्री के सामने रखा जाएगा।
और इसके साथ ही एक आंकड़े के मुताबिक इस वक्त 136000 से ज्यादा छात्र छात्राएं 11 और 12 में पढ़ाई कर रहे हैं। सीएम कार्यालय के अनुसार कोरोना की वजह से अभी स्कूल बंद है और इस वजह से छात्र टैब के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।वहीं, जिन जगहों पर नेटवर्क ठीक है वहां सामान्य टैब दिया जा सकता है और जहां नेटवर्क नहीं है वहां टैब में स्टडी मैटेरियल ऑफलाइन मोड पर अपलोड भी किया जाएगा।
बताया जा रहा है की उत्तराखंड सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा यह एक अच्छी पहल कही जा सकती है। वहीं अभी फइस प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहले मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के सामने रखा जाएगा, और इसके बाद ही इस फैसले पर अंतिम मुहर लगेगी। वहीं, सरकार अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगा देती है तो ये काफी अच्छी बात है। सरकार द्वारा बच्चों के लिए एक अच्छा काम किया जाएगा। जिससे 11 और 12 में पढ़ रहे सभी बच्चों को लाभ मिल सकेगा। खेर अब देखना ये होगा की सरकार कब तक इस पर अपना फैसला सुनाती है।
ALSO READ THIS:पौड़ी गढ़वाल: शासन की नई पहल, कोरोना प्रभावित छोटे व्यापारियों को देगा आर्थिक मदद…