उत्तराखंड से दुखद खबर : यहां नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम..

0
In uttrakhand pithoragarh children drowned in the river

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बता दें की अल्मोड़ा के सेराघाट में सरयू नदी में 5 बच्चों के बहने की खबर है। अब तक जानकारी मिली है कि, अल्मोड़ा के सेराघाट में सरयू नदी में 8 बच्चे नहाने गए थे, ये सभी नहा रहे थे कि अचानक से 5 बच्चे बहाव की तरफ चले गए। इसके बाद पांचों नदी के बहाव में बहने लगे। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बाकी बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। लेकिन, जानकारी मिली है की तीन को बचा लिया गया है लेकिन 5 युवकों के शव बरामद हो गए हैं।

इसके बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। बता दें की, मृतक पांचों बच्चे गणाई के रहने वाले हैं। एसडीएम गंगोलीहाट बीएस फोनिया राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से शोक की लहर है। सभी बच्चे गणाई गंगोली क्षेत्र के सिमाली, पूना अैर धौलियाइर गांव के बताये जा रहे है।

ALSO READ THIS:बड़ी खबर: उत्तराखंड में भर्ती के लिए नई एजेंसी बनाई जाएगी, पड़िए पूरी जानकारी..

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: पुलिसकर्मी ने दिलाए नए कपड़े तो खुशी से खिल उठा मासूम का चेहरा..देखिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here