जेल में हत्या के आरोपी सुशील कुमार मांग रहा है स्पेशल डाइट,पानी की बोतलों से बनाए डंबल….

0
Sushil Kumar sagar dhankar murder case olympic wrestler demanding protein shake and special diet

आपको बता दें की, साथी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोपी सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने अब जेल में बंद रखा है। सुशील जेल में काफी शांति से बैठा रहता है, इसके बाद वह वर्कआउट करने के लिए सामान की मांग कर रहा है, लेकिन जेल में उसे ऐसी कोई सुविधा नहीं दी जा सकती है। खबर है की सुशील ने अब वर्कआउट करने के लिए खुद डंबल बना लिए हैं।सुशील ने पानी की खाली बोतलों ने अपने लिए डंबल बना लिए हैं और वह इसी से वर्कआउट भी कर रहा है। सुशील कुमार ने जेल के वार्डर ने पानी की बोलतें मांगी थीं। इन बोतलों में सुशील ने पानी भरकर वजनी कर लिया और एक डंडे का इंतजाम कर उन्हें दोनों तरफ बांध दिया।

आपको बता दें की, सुशील कुमार लगातार डाइट की मांग कर रहा है। हिंदुस्तान को सूत्रों ने बताया की, कोर्ट ने डाइट को लेकर भी जेल प्रशासन से जवाब मांगा था। इस मामले पर प्रशासन ने अपना जवाब जेल प्रशासन को सौंप दिया है, और अब इस पर कोर्ट का फैसला आना बाकि है। जेल प्रशासन का कहना है कि जैसा भी आदेश आएगा उस पर पूरी तरह अमल किया जाएगा।

वहीं, आगे बताया गया है की अभी सुशील को जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है और वह खाने में भी काफी नखरे कर रहा है।फिलहाल इसके लिए किसी भी प्रकार के स्पेशल खाने की व्यवस्था नहीं की गई है, क्योंकि इस मामले पर पहले ही जेल प्रशासन से कोर्ट जवाब मांग चुका है तो कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

ALSO READ THIS:उत्तराखंड से दुखद खबर : यहां नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम..

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: पुलिसकर्मी ने दिलाए नए कपड़े तो खुशी से खिल उठा मासूम का चेहरा..देखिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here