पति के साथ हुआ झगड़ा तो पांचों बेटियों समेत ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने की आत्महत्या, पढ़िए पूरी खबर….

0
Chattisgarh woman committed suicide along with her five daughters by jumping before a running train

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से आत्महत्या का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां अपनी पांच बेटियों के साथ मिलकर एक महिला चलती ट्रेन के सामने कूद गई। सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीती रात से ही महिला और उसकी पांच बेटियां लापता थी। जिसके बाद गुरुवार की सुबह महिला समेत उसकी पांचों बेटियों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।

जिले की अपर अधीक्षक पुलिस मेघा तेंभुरकर साहू ने बताया कि 45 वर्षीय मृतक महिला बेमचा गांव की निवासी थी। पति के साथ झगड़ा होने के कारण वह अपनी पांचों बेटियों के साथ मिलकर रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची। फिर ट्रेन आने के बाद महिला ने अपनी बेटियों समेत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

गुरुवार सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अपर अधीक्षक पुलिस मेघा तेंभुरकर के अनुसार महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ होगा जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया। हालांकि अभी झगड़े वाली बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस को अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है।

READ ALSO: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा किरन की मुंह दबाकर की गई थी हत्या, पति और सास गिरफ्तार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here