पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का खौफ बढ़ता ही चला जा रहा है।रोजाना जानवरों के आतंक की खबरे आ रही है। लोगों में इनका बहुत खौफ फैल चुका है। रात को ही नहीं बल्कि दिन दहाड़े भी हमले हो रहे है।आज भी ऐसा ही मामला आ रहा है, घटना पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार के रिखणीखाल के टकोली गांव का है। यहां बीते मंगलवार को एक 28 वर्ष के व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित का नाम जितेंद्र सिंह है जो बलवीर सिंह नामक व्यक्ति के पुत्र है। रोजाना की तरह मंगलवार को भी जितेंद्र अन्य गांव वालों के साथ मवेशियों को चराने जंगल गया था। वहां मौका पाते ही भालू पीड़ित पर झपट गया, और अपने पंजों से उसपर हमला करने लगा।जैसे ही लोगों ने यह देखा सभी लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनते ही भालू युवक को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
इस घटना के तुरंत बाद ही लोगों ने पीड़ित युवक को अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक को कोटद्वार रेफर किया। हालत और गंभीर होने पर अब उसे हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया है। इस बात की सूचना वन विभाग वालों को दे दी गई है।साथ ही तहसीलदार राजेंद्र पंत ने यह भी बताया कि वन विभाग पीड़ित युवक के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाएंगे।
इस हादसे के बाद सभी गांव वालों के अंदर खौफ बैठ चुका है।सभी लोग वन विभाग से गश्त बढ़ाने की अपील कर रहे हैं। इस घटना के साथ ही ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आई है।कुछ समय पहले ही यमकेश्वर के गैंड गांव ऐसा ही मामला सामने आया है,केवल फर्क इतना है कि उस हादसे का शिकार एक 13 साल का बच्चा था।जिसकी जान बड़ी मुश्किल से बच सकी थी।
ALSO READ: यहां बहन को ससुराल छोड़ने गए थे 8 भाइयों में 5 की मौत हो गई, नदी में डूबने से हुआ हादसा