भारत बांग्लादेश सीमा पर चीनी नागरिक ने घुसपैठ करने की कोशिश, बीएसएफ ने किया गिरफ्तार…पूछताछ जारी

0
Chinese national intercepted by bsf troops in malda west bengal

पश्चिम बंगाल के मालदा क्षेत्र में भारत बांग्लादेश सीमा के पास से गुरुवार को बीएसएफ ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चीन का यह नागरिक अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि घुसपैठ करने के दौरान बीएसएफ ने चीनी नागरिक को धर दबोचा। अब पकड़े गए इस युवक से पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों के अनुसार, भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए यह चीनी व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। घटना गुरुवार सुबह 6 बजे की है। इस दौरान बीएसएफ ने उसे रोक कर गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय पुलिस, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

चीनी नागरिक से पूछताछ के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि आखिर भारत में घुसपैठ करने का उसका मकसद क्या था। हालांकि अभी तक पकड़े गए चीनी नागरिक ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। बीएसएफ ने उससे एक लैपटॉप, चीन का पासपोर्ट और कुछ अन्य सामान भी बरामद किए हैं।

READ ALSO: IMA देहरादून में 10 केडेट्स के खिलाफ कार्यवाही के आदेश, कैडिटों के बीच हुई थी जमकर मारपीट… चोटे भी आई थी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here